सहायता राशि का चेक देने जिला प्रशासन के साथ पीड़ित के घर पहुंचे संसदीय सचिव मृतक के पिता को सौंपा 5 लाख का चेक
पिछले साल लॉकडाउन के कारण साइकिल से घर लौट रहे पति-पत्नी किनसड़क हादसे में मौत हो गई थी जिसके बाद संसदीय सचिव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से किया अनुरोध तो 5 लाख सहायता राशि की हुई घोषणा , सहायता राशि का चेक देने जिला प्रशासन के साथ पीड़ित के घर पहुंचे संसदीय सचिव मृतक के पिता को सौंपा 5 लाख का चेक ।
बेमेतरा जिले के रनबोड के रहने वाले कृष्ण साहू पिता बदरू साहू और उनकी पत्नी प्रमिला साहू लॉकडाउन के समय पलायन पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ गए हुए थे यहां से अपने घर रनबोड जिला बेमेतरा के लिए साईकिल पर सवार होकर निकले थे इसी दौरान रास्ते में ही पति-पत्नी हादसे का शिकार हो गए और सड़क दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई ।
घटना की जानकारी मिलने के बाद संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने ग्राम रनबोड पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात किया था और उनके दुख में ढांढस बांधते हुए मुख्यमंत्री से सहायता दिलाने की बात कहा था ।वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर सहायता राशि के लिए अनुरोध करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतक के परिजनों को 5 लाख सहायता राशि देने की घोषणा किया।
सहायता राशि मिलने के बाद स्वयं संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे आज मृतक के गांव रनबोड पहुंचे और उनके पिता बदरू साहू को 5 लाख रुपये का चेक प्रदान किया । वहीं परिजनों से बात करते हुए संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा कि परिवार के हर संभव मदद के लिए सरकार और प्रशासन तैयार हैं । मृतक की पुत्री ममता साहू को सिर में चर्म रोग होने की जानकारी मिलने पर संसदीय सचिव ने उसे तुरंत ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने और उसको एम्स में भर्ती करने अधिकारियों को निर्देशित किया।।