जांजगीर कलेक्टर कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
कोरोना वैक्सीन के दो डोज लगवाने के बाद कोविड-19 के प्रोटोकॉल की अनदेखी जाँच में कलेक्टर की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजिटिव,कोरोना कि वैक्सीन आने के बाद लापरवाही बरतने वालों के लिए यह खबर जानना जरूरी है,
वह इसलिए भी क्यूंकि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, और सभी को कोविड -19 के प्रोटोकॉल का गम्भीरता से पालन करना बेहद जरूरी है,जो लोग कोरोना को मजाक समझकर लापरवाही बरत रहे हैं, बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थानों पर आवागमन कर रहे हैं, वह लोग और उनके परिजन यह खबर देखने के बाद सावधानी जरूर बरतें, जांजगीर के कलेक्टर यशवंत कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं, और यशवंत कुमार कोरोना पॉजिटिव उस वक्त हुए हैं, जब उन्होंने कोरोना वैक्सीन का टीका भी लगवा चुका है,कोरोना वैक्सीन कि पहला टीका उन्होंने 8 फरवरी को लगवाया था और दूसरा टीका सोमवार 8 मार्च को लगवाया था, कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद ट्वीट पर कलेक्टर यशवंत कुमार ने दी है, साथ ही साथ जांजगीर जिला चिकित्सा अधिकारी ने भी कलेक्टर यशवंत कुमार के कोरोना पॉजिटिव होने कि पुष्टि कि है, यशवंत कुमार ने कोरोना के कुछ लक्षण होने कि वजह से आज अपना टेस्ट कराया था, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, कलेक्टर यशवंत कुमार ने 8 फरवरी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी, खुद उन्होंने अपनी वैक्सीन लगवाते हुए फोटो और विडिओ पोस्ट किया था, और लोगों से अपील भी किया था कि, कोरोना की वैक्सीन सुरक्षित है इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है जरूर लगवायें, लेकिन इसके बाद कहीं कुछ लापरवाही हुई और कलेक्टर यशवंत कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, इसलिए हमारी यह खबर देखने वालों से और सभी से अपील है कि, अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है, कोविड -19 के प्रोटोकॉल का पालन करें सतर्क व सावधान रहें ।