बिलासपुर की अंकिता पांडे को विधिक सार्थकता के जरिए राज्यपाल से मिला सम्मान.. बच्चों को गुड टच बैड टच सिखा कर करती हैं अवेयर
बिलासपुर-छात्र जीवन से ही बच्चों को गुड टच और बैड टच की शिक्षा देने वाली बिलासपुर की अंकिता पांडे को छत्तीसगढ़ की राज्यपाल ने महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किया है।
महिला दिवस के दिन समाज में अलग पहचान बनाने और समाज सेवा करने वाली महिलाओं को विधिक साक्षरता द्वारा सम्मानित किया गया है शहर की अंकिता पांडे द्वारा छात्र जीवन से ही बालक बालिकाओं को गुड टच और बैड टच के बारे में अवेयर करने का काम किया जा रहा है।
अपने सामाजिक कार्य की वजह से अंकिता पांडे ने शहर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।और इसी सम्मान को पाने के बाद अंकिता बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन पहुंची जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके द्वारा अब तक 12 हजार से अधिक स्लम एरिया और बस्तियों में रहने वाले बालक बालिकाओं को संवेदनशील मामलों में शिक्षित किया है। यौन उत्पीड़न जैसे महत्वपूर्ण मामले में शिक्षा देने वाली अंकिता पांडे को समाज में अपनी एक अलग पहचान और सामाजिक दायित्वों को पूरा करने के लिए सम्मानित किया गया है।।