फोटो वायरल कर शादी को तुड़वाने के नाम पर युवती से ब्लैकमेलिंग करने वाले दोनो भाइयों को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार

फ्रेंडशिप में खींची गई तस्वीरों को युवती के मंगेतर को भेजकर शादी तुड़वाने की धमकी देते हुए फोटो डिलीट करने युवती से 5 लाख,रुपये मगने वाले दो भाइयों को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है ,दरअसल रायगढ़ शहर के एक संभ्रांत परिवार कि युवती पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह से उनके कार्यालय में आकर सदर बाजार रायगढ़ में रहने वाले अमित अग्रवाल व उसके बड़े भाई आशीष अग्रवाल के विरूद्ध ब्लैकमेलिंग करने की शिकायत की ।

युवती ने बताया कि अमित द्वारा फ्रेंडशिप दौरान ली गई तस्वीरों को इसके होने वाले मंगेतर को सेंड कर शादी तुड़वाने की धमकी दे रहा है, परिवार व समाज के लोग अमित को समझाएं किंतु अमित व उसका भाई आशीष अग्रवाल द्वारा अमित से शादी करने का दबाव बना रहे हैं,

नहीं तो फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमककियां दी जा रही है, और ऐसा न करने के एवज में दोनों भाई 5,00,000 की मांग कर ब्लैक मेलिंग कर रहे हैं, जिसपर रायगढ़ कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाई करते हुए ब्लेकमेलर दोनों भाई अमित अग्रवाल पिता पवन अग्रवाल उम्र 26 वर्ष एवं आशीष अग्रवाल पिता पवन अग्रवाल उम्र 31 वर्ष निवासी सदर बाजार रायगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है और विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है ,

Related Articles

Back to top button