कोरोना के संक्रमण को देखते हुए व्यापार विहार के व्यापारियों ने लिया बड़ा निर्णय.. सुबह 09 बजे से 04 शाम बजे तक दुकान खोलने का लिया निर्णय..
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन लागू किया गया था.. तब कारोबार प्रभावित होने के नाम पर व्यापारी इसका विरोध कर रहे थे.. लेकिन अब कोरोना की भयावहता को समझकर व्यापारी स्वयं लॉक डाउन का समर्थन कर रहे हैं.. छत्तीसगढ़ शासन ने अपना मंसूबा स्पष्ट कर दिया कि वह अब लॉकडाउन लगाने के मूड में नहीं है.. लेकिन इस दौरान भी बिलासपुर के थोक बाजार मंडी व्यापार विहार के व्यापारियों ने अभूतपूर्व निर्णय लेते हुए अपने कारोबार को सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे तक सीमित कर लिया है.. व्यापारियों का मानना है कि यहां हर दिन 5000 से अधिक लोगों की आवाजाही होती है.. ऐसे में सबकी जांच संभव नहीं और ना ही यहां सोशल डिस्टेंस का ही पालन हो रहा है। वे मानते हैं कि इस निर्णय से उनके व्यापार में घाटा तो होगा लेकिन वे इस घाटे को जान से अधिक कीमती नहीं मान रहे..