चोरी करने वाले गिरोह से 15 लाख रुपए के समान सहित पांच आरोपी गिरफ्तार, 15 चोरियों का खुलासा
बिलासपुर- धार्मिक नगरी रतनपुर में पिछले पांच-छह महीनों से लगातार हो रही चोरियों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही झा एवं एसडीओपी कोटा रश्मीत कौर चावला एवं थाना प्रभारी रतनपुर हरविंदर सिंह को विशेष निर्देश देकर इन की पतासाजी करने को कहा जिस पर पिछले 20 दिनों से लगातार काम करते हुए रतनपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली जिसमें एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश एवं दिन में लोडिंग ऑटो ऑटो चलाने का काम करते थे।
गिरोह का एक सदस्य बिलासपुर के एक होटल में वेटर कभी काम करता है यह सभी सदस्य बिलासपुर से लेकर सकरी कोटा रतनपुर तक घूम घूमकर दिन में चोरी करने के ठिकानों का जायजा लेते थे एवं देर रात में चोरी करते थे 1 दिन और शाम में भी मौका देकर सुने घरों का ताला तोड़कर चोरी के सामानों को अपने लोडिंग रिक्शा व सवारी रिक्शा मोटरसाइकिल में चोरी कर ले जाते थे इस गिरोह के सदस्यों ने कृष्ण चंद्र कहरा स्थित किराना दुकान के सामानों की चोरी रतनपुर हेलीपैड स्थित फार्म हाउस में फैंसी तारों की चोरी राजेश साहू खैरा इसी क्षण दुकान में सरिया राड की चोरी संतोष कुमार गुप्ता रतनपुर जानकी ट्रेटर्स में सर्वेक्षण की चोरी चंद्रशेखर नेताम गुवाहाटी से निर्माण दिन घर में आहत एसेसरिया सर की चोरी राम यादव बेलतरा उपसरपंच के निर्माण दिन घर में आकर से सरिया रॉड
चोरी पवन तिवारी रेस्ट हाउस के बगल में स्थित दुकान के सामने रखे सरिया वर्षण की चोरी अशोक अग्रवाल गांधीनगर स्थित दुकानों बिजली तार एग्जास्ट फैन इत्यादि की चोरी बजरंग प्रजापति गांधी नगर एसबीआई बैंक में चोरी का प्रयास उत्तम रोहिदास घर घासीपुरा स्थित घर में चांदी के जेवर और नगदी सामान की चोरी विकास यादव खैरखुन्डी कंस्ट्रक्शन साइट के अरोड़ा व कंस्ट्रक्शन उपकरणों की छोरी धर्मेंद्र कमल के सिद्धार्थ घर के सामान चांदी के जेवरात ओं की चोरी करती ग्राम के भरने स्थित घर के सामान से मालवाहक ऑटो क्रमांक सीजी 10 जेड 7480 की चोरी करना कबूल किया है इस गिरोह का सरगना हरपाल भारद्वाज बिलासपुर जिले में बसों व ऑटो रिक्शा में ड्राइवरी करता है इसके पिता अपनी सांस की हत्या के आरोप में जेल में बंद है छोटा भाई सूरज भारद्वाज सवारी ऑटो रिक्शा चलाता है 2 दिन पूर्व ही सूरज ने अपने बड़े भाई की ससुराल में ही अपनी भाभी के चचेरे भाई के यहां शाम के 7:08 बजे एक भी सोने-चांदी के जेवरात में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जिसके पश्चात ग्राम की हुई सभी चोरियों ने लगभग 50 साल 25 अक्टूबर राम जी की चोरी आरोपी से एवं उनका पैसा इस तरह का था कि उनके घर किसी को शक नहीं भी नहीं होता था और बड़ी ही सफाई से चोरी करके चोरी के माल को छींक आने लगा देते थे जिसमें देर से ही सही लेकिन तुम तो पुलिस को सफलता मिली इस गिरोह को पकड़ने में थाना प्रभारी हरविंदर सिंह राजेस्वर छत्री कृष्ण चंद्र यादव राम लाल सोनवानी कृष्णा मार्ग और राहुल जगत की विशेष भूमिका रही।।