लॉकडाउन से पहले सामान खरीदने वालों का हुजूम पहुंचा व्यापार विहार संभाग के सबसे बड़े खाद्यान्न विहार में घण्टों जाम
बिलासपुर-लॉक डाउन की सूचना मिलते ही लोगों का हुजूम व्यापार विहार सामान खरीदने को उमड़ पड़ा है इसके साथ ही कोरोना का डर भी लोगों के अंदर से खत्म होता नजर आया क्योंकि इस तरह की भीड़ संभाग के सबसे बड़े खाद्य बिहार में देखने को मिली वह सोच में डालने के लिए काफी है
कि क्या कोरोना के इस माहौल में इस तरह की भीड़ जायज है।जिला कलेक्टर द्वारा 14 अप्रैल से लेकर 21 अप्रैल तक बिलासपुर में सख्त लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है। जिसके बाद व्यापार विहार में सामान खरीदने वालों की भीड़ उमड़ रही है।इसे लेकर ना वहां पर किसी प्रकार की गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है।
और न ही कोरोना का डर लोगों के अंदर दिख रहा है इस दौरान व्यापार विहार में लंबा जाम भी देखने को मिल रहा है। सामान खरीदने के लिए पूरे संभाग से गाड़ियां व्यापार विहार में पहुंच रही है बहुत अधिक भीड़ होने की वजह से वहां घंटों जाम की स्थिति निर्मित हो गई है तो वहीं जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम को इस स्थिति के बारे में जानकारी तक नहीं है।