चर्चित आरक्षक ने आईजी को निपटाया ..! अब एक थाने के चलते डीजीपी की बढ़ी मुश्किलें .. बिलासपुर के बड़े अधिकारियों पर गिर सकती है गाज,Nhrc की नोटिस से छत्तीगढ़ में मचा हड़कम्प ..!

बिलासपुर–बिलालसपुर के बिल्हा थाना क्षेत्र में हरीश गेंदले 23 वर्षीय एक युवक की आत्महत्या का मामला थमने का नाम नही ले रहा है।न्यायधानी में पुलिस प्रताडना से तंग आकर युवक के द्वारा ट्रेन से कटकर हुई मौत के बाद खाकी को देश मे शर्मशार होना पड़ रहा है।और अब इस मामले में मीडिया की खबरों को संज्ञान में लेते हुए मानव अधिकार आयोग ने छत्तीसगढ़ पुलिस के डीजीपी को नोटिस जारी कर 4 हफ़्तो में जबाब मंगा है।और मानव अधिकार आयोग ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर नोटिस को पब्लिश भी किया गया है।

लगातार बिलापुर में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी के आदेश के बाद भी गैरकानुनी गतिविधयों और काला करोबार पर पुलिस ने नकेल कसने में पूरी तरह असमर्थ ही रही।और पुलिस के सरक्षण में चलने के आरोप लगते रहते है।

अभी कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया के व्हाट्सप प्लेटफार्म के एक ग्रुप में वायरल पोस्ट में आईजी और एसपी को एक acccu थाने के चर्चित आरक्षक के करण फजीहत झेलनी पड़ी थी, और फिर एक बार बिलालसपुर पुलिस की नाकामी के चलते छत्तीसगढ़ पुलिस के डीजीपी को नोटिश जारी हुआ है। पिछले मामले में एक आरक्षक के चलते आईजी को बिलासपुर से हटाए जाने की चर्चा का बाजार थमा ही नही था कि एक बार फिर एक ग्रामीण थाने की पुलिस के कारण डीजीपी की मुशिकलें बढ़ गई है।बताया जा रहा है कि इस नोटिस की गाज जिले के कई अद्धिकारियो पर गिर सकती है।

मानव अधिकार की इस लिंक पर जाकर आप जा देख सकते है।की आयोग ने मीडिया से जो जानकारी मिली है।उस पर क्या कहा।

https://nhrc.nic.in/media/press-release/nhrc-notice-director-general-police-chhattisgarh-over-reported-suicide-young-man

Related Articles

Back to top button