82 वर्षीय बुजुर्ग दंपति ने जीती कोरोना की जंग,पढ़िए पूरी खबर
देवेंद्र शर्मा की रिपोर्ट मुंगेली से
सोमवार को एक अच्छी खबर सामने आई जहाँ पर एक बुजुर्ग दंपति कोरोना की जंग से जीत कर अपने घर वापस आये है अब दोनो पति पत्नी इस जंग को जीतने के बाद अपने घर पहुँच कर स्वास्थ लाभ ले रहे है।
पूरे क्षेत्र में हौसला बढ़ाने वाली इस खबर के बाद से लोगों में एक आत्मबल देखने को मिला।82वर्षीय बुजुर्ग पति पत्नी मुंगेली जिला कोविड अस्पताल में पेथाभाई सापरिया व उनकी पत्नी गोदावरी 8दिनों तक थे।दोनो को आक्ज़ीजन पर रखा गया था लेकिन दोनो मिलकर इस कोरोना की जंग को जीत कर वापस अपने घर लौट आये है और इनके स्वस्थ होकर वापस आने के बाद आम लोगो मे एक संदेश भी दिया कि आत्मविश्वास और हिम्मत से सब संभव है और कोई भी जंग हो उसे जीता जा सकता है।।