पुलिस की बड़ी कार्यवाही 50,000 के मादक पदार्थ गांजा के साथ धमतरी जिले के दो तस्कर गिरफ्तार

यामिनी चन्द्राकर की रिपोर्ट

प्रदेश में नशा का जहर घोलने वालो की हौसला इतना बुलन्द है कि जिले में लगे सम्पूर्ण लाकडाउन में जगह जगह पुलिस की तैनाती के बाद भी गांजा तस्करी से बाज नही आ रहे है।

गरियाबंद जिले के राजिम पुलिस ने एक बार फिर लाकडाउन में 10 किलो मादक पदार्थ गांजा के साथ 02 तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है दोनों तस्कर गरियाबंद जिले से लगे धमतरी जिले के बताए जा रहे है। राजिम थाना के सीमावर्ती क्षेत्र पर चौबेबांधा पल के पास पुलिस दल द्वारा नाकाबंदी कर आने जाने वालों के ऊपर सतत निगरानी बनाये हुए थे।

उसी दरमियान चौबेबांधा की ओर से आ रहे मोटरसायकल होंडा ड्रीम युगा सी जी 05 ए बी 2705 में सवार दो व्यक्ति को रोका गया दोनो मोटरसायकल सवार के बीच मे एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में समान रखा हुआ था जिसकी तलासी लेने पर प्लास्टिक बोरी के अंदर खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ 10 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा निकला राजिम पुलिस ने दोनों आरोपी मुकेश सेन,रामनाथ कंसारी के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button