भ्रांतियों पर ध्यान न दें, कोरोना से बचाव के लिये सुरक्षित है वैक्सीन
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने की टीकाकरण की अपील

बिलासपुर-छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने लोगों से कोरोना वैक्सीन को लेकर फैलाये जा रहे भ्रम पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना का टीका बिल्कुल सुरक्षित है। उन्होंने स्वयं टीके के दो डोज लगवा लिये। किसी-किसी को एकाध दिन के लिये बुखार आ सकता है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है।


श्री कौशिक ने कहा कि हम देख रहे हैं कि वैश्विक कोरोना के संक्रमण का हमारे क्षेत्र में भी विस्तार हो रहा है। इससे बचाव के लिये 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीके लगाये जा रहे हैं। अब 18 वर्ष से ऊपर वालों को भी टीके लगाने का काम प्रारंभ हो गया है। सभी पात्र लोग टीका जरूर लगवायें। कोरोना से सुरक्षित रहने का वर्तमान में यही एकमात्र उपाय है। टीका लगवाकर हम तो सुरक्षित रहेंगे ही, हमारा परिवार, साथ ही समाज व देश सुरक्षित रहेगा। उन्होंने यह भी अपील की है कि टीके लगवाने के साथ-साथ कोरोना के नियमों का भी पालन करें। लोगों से दो गज की दूरी बनाकर रखें और मास्क अवश्य लगायें और हाथ को सैनेटाइज करते रहें। लॉकडाउन में भी टीकाकरण केन्द्र खुले हुए हैं, जहां जाकर वैक्सीन लगवाई जा सकती है।

Related Articles

Back to top button