पकड़ी गई अनोखी चोरी, अंतर्राज्यीय गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश,पढ़िए पूरी खबर

जयदेव सिंह की रिपोर्ट

पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो मारुति इको वाहनों के साइलेंसर से कीमती मेटल डस्ट पैलेडियम की चोरी किया करता था। इस गिरोह के 7 सदस्य पुलिस के गिरफ्त में आया है। जिनसे 4 लाख रुपये का कीमती धातु जब्त किया है।

छत्तीसगढ़ में इस तरह का यह पहला मामला पकड़ में आया है।
पुलिस ने मीडिया के समक्ष आरोपियों को पेश करते हुए बताया कि मारुति इको वाहनों के साइलेंसर में चलने के दौरान जो डस्ट जमा होता है उसमें कीमती धातु पैलेडियम का अंश होता है, इसी डस्ट को निकालने का काम यह गिरोह करता था। इस गिरोह का मास्टर माइंड महासमुन्द निवासी गोविंद सिंह पिता कप्तान सिंह निकला। जिसके मुताबिक उसे यू ट्यूब से पता चला कि मारुति इको वाहन के साइलेंसर से कीमती धातु निकलता है। उसके गिरोह में रायपुर सहित अलग-अलग शहरों के लोग शामिल हैं।


अनोखी चोरी करने वाला यह गिरोह मारुति इको वाहन की तलाश में लगा रहता था। जैसे ही मौका मिलता, ये कहीं भी खड़ी गाड़ी का साइलेंसर निकालते और उसमें से डस्ट निकाल कर साइलेंसर वापस गाड़ी में फिट कर देते। इस पूरी प्रक्रिया में इन्हें बमुश्किल आधे घंटे का समय लगता, और वाहन मालिक को इसका पता भी नहीं चलता कि उसके वाहन के साथ साथ छेड़छाड़ की गई है।
पुलिस ने इस गिरोह से 20 किलोग्राम पैलेडियम जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरोह द्वारा साइलेंसर से निकाले गए डस्ट को पिघला कर पैलेडियम तैयार किया जाता था। यह धातु सोने को कठोर करने के अलावा कई अन्य कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है।

Related Articles

Back to top button