सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत 2 लोग गंभीर रूप से घायल
धान से भरा ट्रक कार पर पलटा महासमुंद जिले के तुमगांव थाना क्षेत्र की घटना
गुरुवार की दोपहर महासमुंद- तुमगांव रोड पर गाड़ाघाट पुल पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। पुल से गुजरते समय धान से भरा ट्रक कार पर पलट गया।
कार में ड्राइवर सहित पांच लोग सवार थे।जिसमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया गया है कि हादसे का शिकार हुए ये लोग सिरपुर के पास स्थित खमतराई गांव के निवासी थे। पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद ट्रक के नीचे दबे स्विफ्ट कार को बाहर निकाला। कार बुरी तरह क्षतिग्रत हो गई है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें सवार रहे लोगों की क्या दशा हुई होगी। हादसे के बाद घटना स्थल पर भारी भीड़ हो गई थी।