जुआ खेलते 10 आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट की कार्यवाही
जुएं की फड़ में पुलिस की दबिश जुआरी इतने थे कि कम पड़ गई पुलिस,जुआ खेलते 10 आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत की कार्यवाही आरोपियों से कुल 5 लाख दस हजार रुपए जप्त किया गया, शिवरीनारायण पुलिस टीम की कार्यवाही।
जांजगीर चाम्पा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का जहाँ मुखबीर से सूचना मिली कि नदी किनारे रामा मेट्रो के पिछे मुक्ती धाम में जुआरियो भारी मात्रा में रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जो घटना स्थल में 10 जुआरियो को पकड़ने मे कामयाबी मिली।
पुलिस ने मौके पर जुआ खेलते जुआरियों को गिरफ्तार किया गया आरोपीयों से कुल 510000 रूपये नगद व ताश की गड्डी जप्त किया गया, आरोपीयों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट अधिनियम का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है, पकड़ाए जुआरियो में पांच जांजगीर चाम्पा, तीन महासमुंद, एक बलौदाबाजार, एक रायगढ़ से थे जुआरी , प्रकरण जमानतीय होने से आरोपीयों को जमानत मुचलका पर रिहा किया गया|