कॉलेज के जूलॉजी डिपार्टमेंट में लगी भीषण आग,आगजनी से महत्वपूर्ण दस्तावेज हुए जलकर खाख कॉलेज में बना गहमागहमी का माहौल
बिलासपुर के सीएमडी महाविद्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कॉलेज के जूलॉजी डिपार्टमेंट कक्ष में सुबह अचानक आग लग गई तो वहीं आग लगने का कारण अभी अज्ञात है।
लेकिन अभी यही अंदेशा लगाया जा रहा कि शायद आग लगने का कारण शॉर्टसर्किट हो सकता है। कॉलेज में आग की सूचना चपरासी ने कॉलेज के फ्रोफेसरो को दी।
ज्ञात हो कि शहर के मुख्य कॉलेज सीएमडी महाविद्यालय शुरू से ही विवादों में घिरा रहा है। और ऐसे में में बरसात के दिनों पर आगजनी की घटना घटना एक संदेह का विषय बना हुआ है।
आखिर ये तो जांच के बाद ही पता लगाया जा सकेगा कि आखिरकार ये घटना अनहोनी है या फिर होनी आगजनी को लेकर जब कॉलेज के वॉइस प्रिंसिपल डॉ कमलेश जैन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आगजनी की घटना शॉर्टसर्किट की संभावनाएं जताई जा रही है।और साथ ही कहा कि जूलॉजी डिपार्टमेंट कक्ष में आग लगने से कॉलेज के काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल थे। जो आगजनि के वजह से जलकर खाख हो गए।