वन नेशन वन कार्ड के तहत खाद्य विभाग ने पूरी की तैयारियां,हैदराबाद से पहुंची तौल मशीन,जल्द ही दुकानों में ई-पॉश मशीनों के साथ की जाएगी संलग्न
बिलासपुर-केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना वन नेशन वन कार्ड के तहत पूरे देश मे एक राशन कार्ड की योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए जिले का खाद्य विभाग पूरी ताकत से लगा हुआ है।बता दें कि पिछले 1 साल से हितग्राहियों के आधार कार्ड को राशनकार्ड से जोड़ने का काम किया जा रहा था।
इसके बाद अब शहरी क्षेत्रों में कोर पीडीएस राशन दुकानों में ई पाश मशीनों को लगाने का काम पूरा किया जा चुका है। जहां थम्ब के जरिये राशन बांटने का कार्य किया जा रहा है वहीं अब राशन में किसी प्रकार की लापरवाही ना हो सके इसके लिए हैदराबाद से तौल मशीनों को मंगाया गया है।जहां अभी इन्हें खाद्य विभाग के ऑफिस में ही रखा गया है। आगामी कुछ दिनों में तौल मशीनों को ई-पॉस मशीनों के साथ संलग्न किया जाएगा जिसके बाद राशन वितरण में और भी अधिक पारदर्शिता आ पाएगी अभी तक कई राशन दुकानों में शिकायतें आती थी कि वजन से कम मात्रा में राशन आवंटन की जाती है।
लेकिन इलेक्ट्रॉनिक तोल मशीन आ जाने से वजन में भी पारदर्शिता आ जाएगी मशीन की खास बात यह है कि अगर इसमें तो वजन से अधिक या कम वजन राशन तोला जाएगा तो मशीन खुद ब खुद बता देगी कि राशन आवंटन में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।