15 दिवसीय मांघपूर्णिमा शिवरीनारायण मेला का होगा आयोजन

जांजगीर-चांपा जिले के टेंपल सिटी माँ शबरी के धाम शिवरीनारायण में इस बार माघी पूर्णिमा का 15 दिवसीय मेला बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा फरवरी माह के 27 तारिख से मांघीपूर्णिमा शुरू होगा और 11 मार्च महाशिवरात्रि को खत्म होगा जहा देश विदेश से श्रद्धालु पहूचते है

श्रद्धालु और आस पास के ग्राम वासी अपने घर से लोट मारते हुये मंदिर माँ शबरी के धाम शिवरीनारायण में पहुँच कर अपने घर सूख शांति के लिए याचना करते है मिडिया से चर्चा के दौरान नगर पंचायत की अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी ने बताया कि

शिवरीनारायण मेला को लेकर जो भी अफवाह है उस पर लोग ध्यान ना दें इस बार मेला और बहुत ही अच्छे से आयोजन होगा जिसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है

मेले में खेल तमाशा झूले व्यापारी अन्य दुकान वाले आकर रसीद कटा रहे हैं और अपनी दुकानें सजाना शुरू कर दिए हैं कोरोना काल को देखते हुए शासन की नियमों का पालन करते हुए मेला संचालित किया जाएगा।

और बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा अध्यक्ष ने पूरे प्रदेश वासियों से अपील की और उन्हें पूरे परिवार के साथ मेले में आने की न्यौता दिया गया।।

Related Articles

Back to top button