14 करोड़ की लागत से बनी सड़क पहली बारिश में ही उखड़ने लगी निर्माण में बरती अनिमियता के दिये जांच के आदेश
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में बनायी जा रही सड़कों में इन दिनों जमकर गड़बड़ी सामने आ रही है, वहीं अधिकारी जांच का आदेश तो देते हैं पर जांच टीम के द्वारा जांच में हाथ कंपकंपाते हुये नजर आ रहा है। ये मामला है।
इस सड़क में दुर्गा चौक पेड्रा से अमरपुर रोड तक घनी आबादी वाले क्षेत्र में सीसी रोड बनाना था जिसे बनाने में भी जमकर घोटाला और लापरवाही की जा रही है। इस मामले की शिकायत अधिवक्ता विकास गोयल सहित भाजपा जिला अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल और अन्य नागरिकों ने किया भी जिसमें 18 और 19 जून को जांच टीम को जांच करना था पर दोनों ही दिन जांच टीम नहीं आयी और जांच तथा कार्यवाही करने से बच रहे हैं और कलेक्टर के आदेश को भी दरकिनार किया गया। अब इस मामले मे उच्चाधिकारियों को शिकायत करने की तैयारी की जा रही है।
पेंड्रा के सबसे मुख्य चौराहे दुर्गा चौक से बसंतपुर तक की 14 करोड़ रूपए की लागत से सड़क बनायी जा रही है जिसमें सड़क को निर्धारित नक्शे के अनुसार सीधी बनाने की बजाय कई स्थानों पर घुमावदार बनाया जा रहा है तो वहीं इसके निर्माण में भी जमकर घोटाला किया जा रहा है। बसंतपुर के पास बनायी गयी सड़क अभी से उखड़ने लगी जिसकी शिकायत की जांच करने टीम आयी पर ठेकेदार के हिसाब से जांच की खानापूर्ति की गयी। इसके आगे अमरपुर से पेंड्रा के बीच में सड़क की पर्याप्त चौड़ाई वाली जगह होने के बावजूद सड़क को घुमावदार बनाया गया और लोगों को बेजा कब्जा को संरक्षण दिया गया।