बिजली करंट की चपेट में आने से दो मवेशी की मौके पर हुई मौत
जिला कोरबा के थाना बांकी मोगरा अंतर्गत घुड़देवा वार्ड क्रमांक 64 में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के कारण विद्युत खंभे व केबल में चिपकने से 2 बेजुबान मवेशीयो की मौत हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण विभाग की गम्भीर लापरवाही के कारण सोमवार को 2 मवेशियों की करंट में चिपकने से मौत हो गई । बिजली की पोल से तार टूट कर कई दिनों तक नीचे पड़ी हुई थी । जिसकी चपेट में आने से दो बेजुबान मवेशियों ने मौके पर ही दम तोड दिया । स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्युत वितरण विभाग को बिजली तार गिरने की सूचना भी दे दि गई थीं । पर सूचना मिलने के बाउजूद भी विद्युत विभाग के अधिकारी गहरी निद्रा में सो रहे थे l
इसी कारण विद्युत तार की मरम्मत नहीं कर पाये । जिसके कारण 2 मवेशी की बली चढ़ गई।