राज्य निर्माण के बाद कांग्रेस की सरकार में बढ़ा 30 प्रतिशत सीमेंट का दरः कौशिक
रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आरोप लगाते कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आयी है तब से सीमेंट का दाम आसमान छूता जा रहा है। छत्तीसगढ़ देश के कुल उत्पादन का 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखता है। छत्तीसगढ़ से पूरे देश में सीमेंट की आपूर्ति होती है लेकिन प्रदेश सरकार की अदूरदर्शिता के कारण लगातार सीमेंट का दर लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसका सीधा असर उपभोक्ताओं के जेब पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 2018 में प्रति बैग 200 रूपये प्रति नग था लेकिन वही दर 2019 जब कांग्रेस की सरकार आयी तो 220 रूपये प्रति बैग हो गया है और दर का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं दर 2020 में 225 रूपेय प्रति बैग पहुँच गया जब कोरोना के कारण लॉकडाउन था। उसके बाद भी सीमेंट का दर बढ़ाना गैर वाजिब था। अब वर्तमान में करीब 285 रूपये तक प्रति बैग बाजार में उपल्बध है और सीमेंट कंपनियां दर बढ़ाने पर विचार कर रही है। सीमेंट कंपनियों की भूमिका संदिग्ध है। उन्होंने कहा कि सीमेंट की दर को नियंत्रित करने के लिये प्रदेश सरकार को ठोस नीति बनानी चाहिये। जिससे उपभोक्ताओं को इसका भार न उठाना पड़े।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश में करीब 10 से 15 लाख टन सीमेंट का उत्पादन होता है। जो देश के 50 फीसदी है। जिसकी गुणवत्ता बेहतर होने कारण देश में प्रदेश के सीमेंट की मांग अधिक है। इसके साथ ही प्रदेश में निर्माण कार्यों में सीमेंट की जरूरत होती है लेकिन मूल्य में लगातार वृध्दि होने से आम उपभोक्ता भी परेशान है। इसके साथ ही सारे सीमेंट कंपनियां उत्पादन कम कर मूल्य बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। प्रदेश में करीब 10 कंपनियों द्वारा सीमेंट का उत्पादन का कार्य होता है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने सरकार से मांग की है कि सीमेंट के बढ़ते मूल्य पर अंकुश लगाने के लिये प्रदेश सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिये। जिससे आम उपभोक्तताओं को सही दर सीमेंट मिल सके।