दहेज प्रताड़ना से तंग आकर जब महिला थाने पहुंची पीड़िता…..नहीं सुनी फरियाद तो विधायक से लगाई गुहार…
बिलासपुर। महिलाओं की सुरक्षा और सहूलियत के लिए खोले गए महिला थानों की विश्वसनीयता पर अब सवाल उठने लगे हैं। बिलासपुर के महिला थाने से न्याय नहीं मिल पाने की वजह से एक महिला अपनी गुहार लेकर विधायक शैलेश पांडे के पास पहुंची. पीड़िता ने शहर विधायक को अपनी व्यथा सुनाई। पीड़िता ने कहा कि उसके द्वारा दहेज प्रताड़ना के मामले में महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराए एक महीने हो चुका है। उसके बावजूद थाने के द्वारा उसके पति और दहेज प्रताड़ना के आरोपी आरोपी आनंद मसीह की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है।
पीडिता श्वेता कैथवास ने बताया कि आरोपी आनंद मसीह, ईसा मसीह के धार्मिक गायक है और यूट्यूब पर उसका गाना सुनते-सुनते उनसे नजदीकियां बढीं और दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया। शादी के बाद पता चला आनंद बेरोजगार है, उसने तीसरे दिन से पीडिता को नौकरी करने पर मजबूर कर दिया। उसके द्वारा प्रताड़ित कर दहेज की मांग करने पर, पीडिता के परिजन हर महीने तीस हजार रुपए उसे देते रहे। इसके बावजूद उसके पति और उसके परिवार वालो की प्रताड़ना कम नही हुई। इससे परेशान होकर वह बिलासपुर आकर महिला थाना में दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट लिखाई। लेकिन महिला थाने की पुलिस पता नहीं क्यों..आरोपी को गिरफ्तार नही कर रही है।
एक महीने बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की है। इस पर मजबूर होकर पीडिता श्वेता ने मामले की शिकायत विधायक शैलेष पांडे से की है ,विधायक शैलेष पांडे ने बताया कि उन्होंने एएसपी से बात की है और एक स्पेशल टीम बना कर आरोपी की गिरफ्तार कर पीडिता को न्याय दिलाने को कहा है। विधायक ने कहा कि जब पुलिस छोटे-छोटे मामले में स्पेशल टीम बनाती है तो ये बड़ा मामला है। इसमे पुलिस जरूर कार्रवाई करेगी।