एसपी का निरीक्षण,अपराध में पुलिस की संलिप्तता पर होगी कठोर कार्यवाही

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने तखतपुर थाने में अचानक पहुंचकर निरीक्षण किया जहां पुलिस को निर्देश दिया कि फरियादी की शिकायतों को गंभीरता से जांच की जाए उन्होंने कहा कि किसी भी अपराध में पुलिस की संलिप्तता पाए जाने पर संबंधित स्टाफ को बख्शा नहीं जाएगा।

श्री झा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसी भी तरह से अपराध को बढ़ाने वाली गतिविधियों को नियंत्रित किया जाएगा सट्टा, अवैधइस शराब, नशीले इंजेक्शन, चोरी करने वालो पर कठोर कार्यवाही की जाएगी पूर्व में हुई चोरियों के संबंध में कहा कि जितने भी पुराने संदिग्ध हैं।

उनकी पतासाजी कर चोरी की गंभीरता से जांच की जाए इसके अलावा नशीले कारोबार करने वालों के खिलाफ शीघ्र ही पूरे जिले में मुहिम छेड़े जाने की जानकारी दी थाने में बैठे फरियादियों से जानकारी ली कि वे किस कारण से आए हुए हैं।

और उनका निराकरण करने के लिए निर्देश दिया इसके बाद एसपी ने थाना परिसर रिकॉर्ड रूम का भी निरीक्षण किया और उपस्थिति स्टाफ से क्षेत्र में आने वाली परेशानियों से भी अवगत हुए

Related Articles

Back to top button