रतनपुर रेप पीड़िता मां के मामले में पुलिस ने जांच टीम गठित की,रतनपुर थाना प्रभारी लाइन

बिलासपुर–बिलासपुर की धर्मनगरी रतनपुर में रेप पीड़िता मां के खिलाफ रतनपुर पुलिस के द्वारा मामला कायम कर जेल भेजने के बाद उपजा जन आक्रोश और बढ़ता जा रहा है।और जिसके चलते थाना का घेराव चक्काजाम और आज रविवार को रतनपुर बंद कराया गया।

यह बात यही तक नहीं रही इस घटना के सामने आने के बाद से विभिन्न हिंदू संगठन और आम जन मानस पुलिस के विरोध में सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक अपना विरोध दर्ज करा रहे है।आपको बताते चले कि रेप पीढिता मां के खिलाफ मामला कायम कर जेल में डालने के बाद रेप पीड़िता युवती कल शनिवार को एसपी बिलासपुर से इस मामले को लेकर गुहार लगाई थी।

और निष्पक्ष जांच करने की बात कही थी।जिसके बाद इस मामले में हिंदू संगठन के लोग शनिवार को थाना का घेराव कर थाना प्रभारी को हटाने के लिए जोरदार हल्ला बोल प्रदर्शन किया था।और आज रविवार को रतनपुर को बंद कराया।जिसके बाद पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एक टीम गठित कर एक सप्ताह के भीतर जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है।और इस जांच टीम में ग्रामीण एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा और कोटा एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल के साथ बिलासपुर सिविल लाइन के थाना प्रभारी परिवेश तिवारी को शमिल किया गया है।वही जांच निष्पक्ष हो इसके लिए रतनपुर थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह को लाइन कर दिया गया है।

पुलिस के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति

रतनपुर, बिलासपुर के प्रकरण में आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह ने निष्पक्ष जांच हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में एक दल का गठन किया है जिसमें एसडीओपी कोटा सिद्धार्थ बघेल और निरीक्षक परिवेश तिवारी को शामिल किया गया है। आदेशित किया गया है कि यह टीम घटनाक्रम व एफआईआर के सम्पूर्ण तथ्यों की जांच रिपोर्ट सात दिवस के भीतर प्रस्तुत करें। दोषी व्यक्ति व लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही होगी।

वर्तमान में थाना प्रभारी रतनपुर कृष्णकांत सिंह को आगामी आदेश तक पुलिस लाइन में संबद्धता का आदेश जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button