कार में टक्कर के बाद मारपीट की घटना अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरिफ्तार

बिलासपुर –बीते दिनों सरकंडा क्षेत्र में दो कारो में हल्की सी भिडंत के बाद देर शाम को इस बात को लेकर विवाद कर मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरिफ्तार।पुलिस ने आरोपियों से स्टीक डण्डा एवं लोहे की पट्टी के साथ साथ घटना में प्रयुक्त नेक्सॉन कार को भी जप्त किया।

सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी लोकेश उपाध्याय पिता दिनेश उपाध्याय उम्र 21 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के पास राजकिशोर नगर सरकण्डा का दिनांक 26.02. 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शाम करीब 06.30 बजे अपने क्रेटा कार को धुलवाने जा रहा था तब पीछे से स्वीफ्ट कार आई और पीछे से ठोकर मार दिया, गाड़ी में किसी प्रकार की नुकसान नहीं होने से आपस में समझौता होकर चले गये, शाम करीब 08.00 बजे अभिनव शर्मा अपने साथियों के साथ नेक्सान कार में आये और अचानक हमला करते हुये मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर स्टीक डण्डा व धारदार लोहे से मारपीट करने लगे जिससे प्रार्थी के दाहिने हाथ सिर में चोंट लगा है उक्त रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आहत को आये चोंट का डॉक्टरी मुलाहिजा एवं क्यूरी रिपोर्ट के आधार पर धारा 326 भादवि जोड़ा गया एवं घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भापुसे) को दिया गया।जिनके द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) पूजा कुमार के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में आरोपी अभिनव शर्मा को पकड़कर पूछताछ किया गया जो अपने साथी अनुराग सिंह ठाकुर, सर्वेश सिंह ठाकुर, शुभम दुबे के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किये जिनके मेमोरण्डम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त बेस बॉल स्टीक, डंडा एवं धारदार लोहे की पट्टी तथा नेक्सॉन कार क्रमांक CG 12 BA 5092 को जप्त किया गया।वही 01. अभिनव शर्मा पिता एम. एल. शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी बंगालीपारा सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.) ।
02. सर्वेश सिंह ठाकुर पिता बी.एस. ठाकुर उम्र 32 वर्ष निवासी कृष्णा चौक पुराना सरकण्डा, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर ।
03. अनुराग सिंह ठाकुर पिता शिव सिंह ठाकुर उम्र 32 वर्ष निवासी बंगालीपारा सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.) ।
04. शुभम दुबे पिता उमाशंकर दुबे उम्र 32 वर्ष निवासी अटल चौक बहतराई थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)ये सभी आरोपियों को विधिवत् गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सउनि प्रदीप यादव, प्र. आर. प्रमोद सिंह, विनोद यादव म.प्र. आर. संगीता नेताम, आरक्षक मिथलेश सोनी, सोनू पाल, विवेक राय, राहुल सिंह का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button