पालकों ,अधिकारी, कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोसत्सव का भव्य आयोजन,प्रत्येक कक्षा के 2- 2 टॉपर छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मान किया:- रामजी लहरे

प्रेमनगर/ सूरजपुर– नगर पंचायत प्रेमनगर के बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में 22- 23 सत्र का प्रवेशोसत्सव पालकों, अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में “बाल देवो भवः” की संकल्पना के साथ शाला प्रवेशोसत्सव कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माता सरस्वती की छायाचित्र में धूप प्रज्ज्वलन किया गया साथ ही विद्यालय के नवप्रवेशी छात्रों का तिलक लगाकर व मुंह मिठाकर विद्यालय में स्वागत किये।

आपको बता दें कि इस सत्र शासन के गाइडलाइन के अनुसार प्रवेशोसत्सव कार्यक्रम कराया जाना है जिसके परिपालन में बालक उ. मा. विद्यालय प्रेमनगर में नगर पंचायत उपाध्यक्ष आलोक साहू व एसएमडीसी व एल्डरमैन शिवनारायण गुप्ता व पालकों की उपस्थिति में प्रवेशोसत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

बेहतर परीक्षा परिणाम के साथ उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कृत किया:- रामजी लहरे

बालक उ. मा. विद्यालय प्राचार्य रामजी लहरे ने अपने स्वागत उद्बोधन में संस्था के गत वर्ष के परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए कहा हमारे विद्यालय में इस वर्ष भी बेहतर परिणाम सामने आए हैं। हमने प्रत्येक कक्षा के 2- 2 टॉपर छात्रों को पुरस्कृत किया। आगे हमारी रणनीति है कि हम सभी मिलकर छात्रों को बेहतर परिणाम दे सकें।
आगे एसएमडीसी अध्यक्ष व एल्डरमैन शिवनारायण गुप्ता ने अपने उद्बोधन में छात्रों को नवीन शिक्षा सत्र की शुभकामनाएं दिए व मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया साथ ही विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था हेतु स्वयं के मद से दस हजार रुपये देने की घोषणा की।
नगर पंचायत उपाध्यक्ष आलोक साहू ने अपने संबोधन में इस संस्था स्थापना के पचास वर्ष पूर्ण हो रहा है इस अवसर पर संस्था के समस्त पूर्व छात्र व शिक्षकों को बुलाकर एक बड़ा कार्यक्रम मनाने का घोषणा किया।
प्रवेशोसत्सव में उपस्थित एसएमडीसी सदस्य पवन दीवान, आई. अंसारी, पार्षद झम्मन सिंह, गणेश्वर सिंह, बीपीओ रमेश जायसवाल, प्राचार्य स्वामी आत्मानंद आर. बी. सिंह, संकुल समन्वयक पुष्पराज पाण्डेय, प्रधान पाठक पी. पी. द्विवेदी ने अपने अपने उद्बोधनों में छात्रों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुऐ छात्रों को निरंतर कक्षा आने की अपील की व उनका तिलक लगाकर स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में प्रधान पाठक पीलू राम सिंह, नरेश्वर सिंह, गीता सिंह, शांति कोर्राम, ज्योति साव, नर्मदा चौहान, नीता रजक, बिंदिया साहू, शिक्षक में पुरन सिंह, खेमचंद जायसवाल, पीताम्बर सिंह, विनय कुमार, विनोद रावत, अशोक दुबे, रमेश साहू, घुरन राम, एस. एस. राठिया, संदीप एक्का, व काफी संख्या में संकुल के शिक्षक व पालक उपस्थित रहे। शाला प्रवेशोसत्सव कार्यक्रम का संचालन विपिन पाण्डेय द्वारा किया और बताया कि शिक्षकों ने शासन के “लक्ष्य एक सरगुजा श्रेष्ठ” थीम के साथ छात्रों को अच्छे से अच्छे शिक्षा प्रदान कर आगे ले जाने संकल्प लिए।

Related Articles

Back to top button