यूनिसेफ और एमसीसीआर के तत्वाधान में चलाया जा रहा रोको टोको अभियान,शहर में चलाए जा रहे अभियान में किन्नरों ने भी दी सहायता,कोरोना से बचाव के लिए किया जा रहा है लोगों को जागरूक
बिलासपुर-इन दिनों देश भर में कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाएं जताई जा रही है। और देश के कई हिस्सों में तो कोरोना के मामलों में एक बार फिर रेडी होना शुरू हो गया है। ऐसे में छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर मैं यूनिसेफ और एमसीसी आर के तत्वधान में रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत लोग नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्डों में घर घर जाकर कोरोना से बचाव संबंधित जानकारियां दे रहे हैं इसके अलावा वैक्सीनेशन को लेकर भी जो लोगों के बीच भ्रांतियां फैली है उसे भी लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है और वैक्सीनेशन के सरलतम तरीकों को बताया जा रहा है।
यूनिसेफ और एनसीसीआर के तत्वधान में चलाया जाए जागरूकता कार्यक्रम में शहर के किन्नरों ने भी सहायता देना शुरू कर दिया है।इसी तारतम्य में शहर के पुराना बस स्टैंड चौक पर आने जाने वाले राहगीरों को रोक रोक कर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों और मास्क लगाने के फायदे को बताया जा रहा है।
इसके अलावा जो लोग मास्क नहीं पहने उसे रोककर मास्क ठीक तरह से पहनने की हिदायत भी दी जा रही है।एमसीसीआर के लोग जहां घर-घर पहुंचकर कोरोना और उससे बचाव संबंधी जानकारियां दे रहे हैं।जिससे लोगों के भीतर जागरूकता भी आ रही है जिसकी वजह से उन्हें जनता से अच्छा रिस्पांस भी प्राप्त हो रहा है।