नशे के खिलाफ बोलना पड़ा युवक को भारी, मारपीट करने वाले को तो पुलिस ने पकड़ लिया लेकिन सुपारी देकर हमला कराने वाला मास्टर माइंड अब भी आजाद
बिलासपुर-नशे के कारोबारियों के कहने पर हमलावर ने हमला तो कर दिया और पकड़ा भी गया। लेकिन हमला करवाने वाले मास्टरमाइंड अब भी आजाद घूम रहा हैं।
पूरा मामला बिलासपुर के कुदुदण्ड इलाके में रहने वाले एक युवक राजू ख़ान पर शनिवार को दोपहर करीब ढाई बजे कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। राजू ख़ान ने बताया कि वो फल लेने मुंगेलीनाका के बाज़ार गया हुआ था।
तभी कुछ अंजान लोगों ने उसपर लोहे की रॉड से हमला किया।वो हमलावर को पहचान न पाए इसलिए हमलावरों ने उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डालने की भी कोशिश की और वह नाकाम साबित हुई और मौके पर मौजूद कुछ लोगों की मदद से उसने हमलावरों का सामना किया।तीन हमलावर मौके से फरार हो गए लेकिन एक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। हमला किसने और क्यों किया होगा यह पूछने पर राजू खान ने बताया कि लोहे की रॉड से मुझे मारते वक्त हमलावर कह रहे थे कि निक्की भाई की शिकायत करेगा या पुलिस के पास जाएगा तो मरवा देंगे तेरे को इसके अलावा राजू खान ने बताया कि निक्की माली नाम का व्यक्ति कुदुदंड और आसपास के इलाकों में अवैध रूप से नशीली दवाओं, कोरेक्स आदि का अवैध कारोबार चलाता है राजू खान ने बताया कि निक्की माली अवैध नशीले पदार्थों को बेचने के लिए मोहल्ले के नाबालिग मासूम बच्चों का इस्तेमाल करता है। गरीब परिवार के मासूम बच्चों को लालच देकर और डरा धमका कर नशे के इस अवैध कारोबार में फंसाता है और उनकी जिंदगी बर्बाद करता है।हालांकि मारपीट के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन पूरे मामले को देखा जाए तो यह मामला हमला करवाने के उद्देश्य से हुआ था और इसके पीछे कुदुदंड के निवासी निक्की माली का नाम सामने आ रहा है बहरहाल पुलिस ने हमला करने वाले आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई कर रही है।