महापौर यादव व आईजी डांगी शामिल हुए महामारी के खिलाफ ‘रोको अऊ टोको’ अभियान में
बिलासपुर-यूनिसेफ और एमसीसीआर के संयुक्त तत्वावधान में बिलासपुर के 70 वार्डो में 3 महीने से ‘रोको अउ टोको’ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र व समाज सेवी कार्य कर रहे हैं।
अभियान के तहत शहर की झुग्गी झोपड़ियों, चौक-चौराहों व वार्डों में जाकर वैक्सीन लगवाने, मास्क पहनने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने के लिये लोगों से आग्रह किया जा रहा है। जो लोग मास्क नहीं लगाये हुए और सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करते मिलते हैं उन्हें रोककर टोका जाता है।
इस अभियान में अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी व समाजसेवी शामिल हो रहे हैं। वे लोगों को वैक्सीन लगाने के लिये जागृत कर रहे हैं।
इस अभियान में बुधवार को बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव व बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी भी शामिल हुए। उन्होंने सभी लोगों को आगाह किया कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और पात्रता तथा उपलब्धता के अनुसार कोविड वैक्सीन जरूर लगवायें। श्री यादव और श्री डांगी ने इस अभियान की सराहना की।
यूनिसेफ के इस अभियान को एमसीसीआर ( मीडिया कलेक्टिव फॉर चाइल्ड राइट्स, नई दिल्ली) के सहयोग से चलाया जा रहा है। आज इसमें जिला समन्वयक अभिषेक चौबे सहित स्वयंसेवक नेहा परिहार, हेमलता महिलांग, आकाश सोनी, मोइन खान, तरुण सोनी, करण साहू, अजय बंजारे, रोशनी साहू, पूजा वर्मा, आशिका घोरे, परदेसी धुरी, सरिता खैरवार, राहुल सिंह, मनीष, हर्ष शर्मा, दीक्षा चौबे, श्रेया तिवारी, कार्तिकी, दीक्षा तिवारी, तंजीम, रीना यादव, ज्योति, रानी, अमन सिंह, सुखडौल, आशिक मनु, नवीन, प्रीति रात्रे, रश्मि खान, ऐश्वर्या साहू, दिव्या कौशिक, सूरज साहू, आस्था शुक्ला आदि शामिल हुए।