भ्रस्टाचार और माफिया का बोलबाला चरम पर-निखिल केशरवानी
बिलासपुर-छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व मार्गदर्शन एवं देखरेख में भ्रष्टाचार चरम पर है, उक्त उदगार भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने गुरुवार को पुराना बस स्टैण्ड स्थित डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर मोर्चा द्वारा पुतला दहन के दौरान कही।
श्री केशरवानी ने भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि श्री बघेल ने प्रदेश में भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड दिया है। प्रदेश में माफियाओं का राज है। भ्रष्टाचार के अनेक उदाहरण प्रदेश की जनता के सामने है, ताजा उदाहरण भूपेश बघेल के दामाद के निजी मेडिकल कॉलेज चंदुलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में अनेक भ्रष्टाचार एवं धोखाघडी के गंभीर आरोप मेडिकल कौंसिल आफ इंडिया ने लगाए है। श्री केशरवानी ने कहा कि अपने परिवार को फायदा पहुॅचाने के लिए इस निजी मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण शासकीय मद से करने आ रहे है, जबकि इस कॉलेज के उपर 125 करोड रूपए का कर्ज पहले से ही है।
इसी के चलते मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने वर्ष 2017 में इस कालेज की मान्यता रद्द कर दी थी, कॉलेज के सभी ट्रस्टियों ने मिलकर कॉलेज के नाम से कर्ज लेकर डकार चुके है। उनके रिस्तेदार जो की मुख्यमंत्री बन चुके है, वो हम छत्तीसगढ़ियों की कमाई के पैसे से अपने दामाद के कर्ज को उतारने चले है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ऐसा होने नही देंगे।
इस अधिग्रहण के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराते हुए जमकर नारेबाजी की।
इस मौके पर प्रमुख रूप से युवा मोर्चा जिला प्रभारी दीपक सिंह ठाकुर, महामंत्री सौरभ कौशिक, रितेश अग्रवाल, केतन सिंह, नितिन पटेल, आशीष तिवारी, महर्षि बाजपेयी, मोनू रजक, मुकेश राव, रोशन सिंह, मिथलेश सिंह, ऋषभ चतुर्वेदी, वैभव जायसवाल, इंशु गुप्ता, आदित्य तिवारी, रोहित मिश्रा, सिद्धार्थ शुक्ला, निक्कू चौबे, यश देवांगन, संदीप केशरी, अभिलाश लोनिया, कुंदन दीवान, विशाल मिश्रा, दीपक साहू, किसन सोनी, विश्वजीत ताम्रकार, गगन छाबड़ा, आशीष मिश्रा, मनीष पाठक, संस्कार सोनी सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।