नाबालिग को फंसा कर उसका अपहरण कर बलात्कर का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
बिलासपुर-अपहरण और बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई।आरोपी को थाना सिविल लाइन पुलिस ने हिरासत में लेकर नयायालय में पेश किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को थाना में उपस्थित होकर पीड़िता के पिता ने लिखित शिकायत कर, बताया कि 17 साल की नाबालिग बेटी 22 जुलाई की दोपहर एक बजे से गायब है। अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण किया है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज किया गया। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि राजेश यादव कोटा में अपने रिश्तेदार के यहां पीड़िता के साथ छिपा है। जानकारी के बाद तत्काल पुलिस टीम को मौके के लिए रवाना किया गया। आरोपी को मौके से धर दबोचा गया। पूछताछ के दौरान पीडिता ने बताया कि अपहरण के बाद राजेश ने शारीसिक सम्बन्ध बनाया। इसके अलावा आरोपी राजेश ने भी अपराध कबूल किया। राजेश के खिलाफ अपराध कबूल करने के बाद आईपीसी की धारा 366, 367, और पास्को एक्ट 3, 4 के तहत अपराध दर्ज किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।