रतनपुर स्थित लखनी देवी मंदिर पहाड़ पर लगी आग,10 किलोमीटर दूर से दिख रहा धुएं का गुबार
गर्मी के मौसम आते ही आगजनी के मामले लगातार सामने आ रही है।
मामला धार्मिक नगरी रतनपुर क्षेत्र का है जहां लखनी देवी मंदिर पहाड़ में आग लगने से धुएं के गुबारे आसमान में छाने लगे..
देखते ही देखते आग बहायव रूप लेता जा रहा है।दस किलोमीटर दूर से की आग की लपटों और धुएं का गुबार को आसानी से देखा जा सकता है।
छोटी सी आग देखते ही देखते जंगल में धीरे धीरे फैलने लगी है।आसपास के लोगो ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है.. पहाड़ में मौजूद सुखी सुखी झाड़ियां भी इसके चपेट में आने लगी है.. जिससे आग बढ़ने लगी है.. और जल्दी वन विभाग द्वारा समुचित प्रबंध नहीं किए गए तो यह आग और भी भयावह रूप ले सकती है।।