भ्रष्टाचार और अनियमितता को लेकर आंदोलन रेल कर्मचारियों ने की प्रेस वार्ता
बिलासपुर-रेलवे में भ्रष्टाचार और अनियमितता को लेकर रेलकर्मी आंदोलित हैं। सबूत के साथ शिकायत पर कार्रवाई न करने और प्रमोशन में मनमानी जैसी कई शिकायतें कर्मचारियों की है। इसके बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसे लेकर आंदोलनरत कर्मचारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पत्रकारों से चर्चा की।
रेल कर्मचारीयों के मुताबिक रनिंग स्टॉफ के पदोन्नति व विद्युत कर्षण विभाग मे किये जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ बीते 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन जारी है। 11 वें दिन में अभी तक 8 अनशनकारी अतिगंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किये जा चुके हैं, लेकिन रेल प्रशासन ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को नजरअंदाज करते हुए अभी तक रेलकर्मियों की मांगे पूरी करने के लिए कोई उचित कदम रेल प्रशासन द्वारा नही उठाया जा रहा है, और न ही संज्ञान में लिया जा रहा है ।
कर्मचारियों की मुख्य मांगें हैं, कि भ्रष्टाचार द्वारा सरकारी कोषागार का दुरूपयोग बंद हो.. रनिंग कर्मचारीयों एवं सभी रेल विभाग में पदोन्नति में आरक्षण बहाल किया जाए.. लोको पायलट को पदोन्नति में भ्रष्टाचार एवं अनियमिता बंद कर प्रमोशन दिया जाय. सभी रनिंग कैडर में आरक्षित वर्ग की कमी दूर किया जाए.. पदोन्नति एवं स्थानांतरण में भ्रष्टाचार बंद करने जैसी 8 सूत्रीय मांगें हैं।