10 वी में पासिंग मार्क्स मिलने से क्षुब्ध अभिवावको ने स्कूल प्रबंधन को घेरा
बिलासपुर-सीबीएसई 10 वीं बोर्ड के नतीजे आते ही स्कूल प्रशासन एवं छात्रों के बीच खींचातानी शुरू हो गई है। वही इस परिणाम के आने के बाद जहाँ छात्र छात्राएं परेशान है तो उनके माता पिता भी बहुत दुखी है।
बता दें कि अभी तीन दिन पहले ही 10 वीं बोर्ड का रिजल्ट आया जिसमें कि कुछ छात्रों ने बाजी मारी लेकिन कुछ छात्रों का और उनके परिजन का कहना यह है। कि उन्हें पासिंग मार्क्स देकर पास किया गया है। जिससे कि छात्र छात्राएं काफी आहत है और उनका यह भी कहना है कि कुछ छात्र छात्राएं पिछले साल के टॉपर है।
और एक बात सामने आई है कि सेंटजेवीयर की दो ब्रांच इसी शहर में संचालित है वहाँ के बच्चो को जो रिजल्ट दिया गया है वह शत प्रतिशत बहुत ही अच्छा है।ये सिर्फ हमारे साथ और हमारे बच्चो के साथ ऐसा किया गया है। लेकिन इस साल जो उन्हें पासिंग मार्क्स दिए गए हैं उसको देख कर वह बिल्कुल हतप्रभ हो गए हैं वैसे तो सभी को ज्ञात है कि करोना काल के इस दौर में स्कूलों में या तो ऑनलाइन परीक्षा ली गई है या किसी स्कूल में परीक्षा लिए बिना ही जनरल प्रमोशन के तौर पर उत्तीर्ण किया गया है इसी तारतम्य में बुधवार को सेंट जेवियर स्कूल जबड़ापारा के छात्र छात्राओं के अभिवावक स्कूल प्रशासन से यह मांग की है।
कि उन्हें उनकी मार्कशीट दी जाए एवं मार्कशीट में नंबर ना दर्शाते हुए जनरल प्रमोशन लिखा जाए जिससे कि आगे उन्हें एडमिशन लेने की सहूलियत हो सके वही स्कूल प्रबंधन का कहना है यह सारी बातें सीबीएसई बोर्ड तय करता है एवं लास्ट ईयर के मार्क्स को देखते हुए इस साल उन्हें जनरल प्रमोशन के तौर पर मार्क्स दिए गए हैं उनका यह भी कहना है कि इनके स्कूल से किसी भी छात्र छात्राओं को अनुत्तीर्ण नहीं किया गया है।दो तीन दिन का समय मांग कर एक बार फिर रिकंडक्ट एग्जाम कराने की तैयारी है जिसमें की जो छात्र छात्राएं एग्जाम पुनः देना चाहते हैं वे उस में शामिल हो सकते हैं वहीं छात्रों का कहना है कि इतने कम दिनों में वह एग्जाम की तैयारी कैसे करेंगे आगे देखना यह है कि छात्र-छात्राओं की यह मांग पूरी होती है या नहीं