जिलास्तरीय वन महोउत्सव में मरवाही विधायक हुए शामिल हुए, विधायक ने कहाँ की वनों की सुरक्षा हमारी पहली प्रथमिकता
रितेश गुप्ता की रिपोर्ट
जीपीएम-सोमवार को ग्राम धनोली में आयोजित वन महोउत्सव में मरवाही विधायक डॉ कृष्ण कुमार ध्रुव की मुख्य अतिथि में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में हायर सेकेंडरी एवम आश्रम शाला के बच्चे एवम बच्चियों द्वारा मनमोहक कर्मा एवम गेंड़ी नृत्य प्रस्तुत किया गया पूर्व में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का पुरस्कार भी वितरण किया गया उद्बोधन के बाद अतिथियों द्वारा हायर सेकेंडरी मैदान में वृक्षारोपण किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन ज्ञानेंद्र उपाध्याय एवम ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राजपूत के द्वारा किया गया ..वक्ताओं में अर्चना पोर्ते संगीता करस्याल ममता पैकरा और वनमंडल अधिकारी ने वक्तव्य दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मरवाही विधायक ने कहाँ की वनों की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है और इसकी सुरक्षा बेहद जरूरी है और ये हम सब की पहली प्राथमिकता है मानव जीवन भर वनों की और वृक्षों की आवश्यकता कितनी महत्वपूर्ण है ये हम सब ज्ञात है
आगे विधायक प्रवक्ता और प्रतिनिधि ने बताया कि विधायक हमेशा क्षेत्र में पौधा रोपण का कार्य करते रहते है।क्योकि वन प्रकृति के संतुलन को बनाये रखने में मददगार साबित हुई है। वन वातावरण की शुद्धिकरण करने में सक्षम है वनो के कारण मनुष्य को और जीव जंतुओं को आक्सीजन की प्राप्ति होती है। वृक्षों से हमे घनी छाया मिलती है, फलों का स्वाद नसीब होता है।
कार्यक्रम में अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर श्याम, वरिष्ठ कांग्रेसी ज्ञानेंद्र उपाध्याय वन समिति की सभापती श्रीमती संगीता करसायल, जनपद अध्यक्ष ममता पैकरा,उपाध्यक्ष श्रीमती सविता राठौर, शंकर कंवर बाला कश्यप, अपसर खान वनमण्डलाधिकारी श्री मिश्रा ,सीईओ श्री डॉ शर्मा .सरपंच धनोली जीवन रौतेल कोमल राठौर फूल गुजर आसपास के ग्रामवासी वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।