बांड्रेड कंपनी का टैग लगाकर नकली माल बेचने वाले दो लोगो को पुलिस ने ग्रिफ्तार किया
बिलासपुर-नकली सामान को ब्रांड का लेबल लगाकर बेचने वालों दो लोगो को को गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र में राजेंद्र नगर चौक के एक दुकान में नामी कंपनी के नाम से नकली माल को बेचने का काम करते थे।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हार्पिक,लाइजोल कंपनी के अधिकारियों ने सिविल लाइन्स थाने में सूचना दी कि,गोंड़पारा में एक व्यक्ति उनकी कंपनी के नाम से नकली माल का उत्पाद बनाकर बाजार में बेच रहा है। पुलिस ने बताया कि मामले की सूचना पाकर पुलिस ने एक टीम बनाकर वहां पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने सुमित गुप्ता व राजेन्द्र नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से पुलिस ने लगभग 2000 नकली हार्पिक व लाइज़ोल की बोतल सहित एक छोटा हाथी गाड़ी भी बरामद किया है।
एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने कबूल किया है कि वे काफी समय से हार्पिक,लाइज़ोल कंपनी के नकली सामान बनाकर बाजार में बेच रहे थे।