नेता प्रतिपक्ष के गोद गांव में समस्याओं का अंबार,पहुँचे ग्रामीण कलेक्ट्रेट
बिलासपुर-स्कूल के ही बगल में हो रहा शराब दुकान का संचालन, मदिरालय के बगल में शिक्षा मंदिर आखिर कैसे उज्जवल होगा भविष्य कई मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे हरदी कला के निवासी।
बिलासपुर के बिल्हा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत हरदी कला में समस्याओं का अंबार है।नेता प्रतिपक्ष के गोद ग्राम होने के बावजूद भी विकास का नामो निशान आज भी ग्राम पंचायत में नजर नहीं आता इसके अलावा शिक्षा के मंदिर के बगल में ही मदिरालय का संचालन भविष्य को बर्बाद करने में लगा हुआ है।
अपनी कई सूत्रीय मांगों को लेकर आज ग्राम पंचायत हरदी कला के निवासी बिलासपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने अपनी मांगों को रखते हुए भर्राशाही का आरोप लगाते हुए प्रशासन और सरकार को आड़े हाथों लिया ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत में उच्चतर माध्यमिक शाला के ठीक बगल में दारु भट्टी खोल दिया गया है।जिसकी वजह से छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
शराबियों द्वारा आए दिन स्कूल में घुसकर उपद्रव मचाया जाता है। इसके अलावा तोड़फोड़ भी किया जाता है इतना ही नहीं ग्राम पंचायत में आज भी पेयजल की समस्या बनी हुई है एक- एक किलोमीटर दूर जाकर महिलाएं पानी लाने को मजबूर है। ग्राम पंचायत में पक्की सड़कों को लेकर भी बुरी स्थिति बनी हुई है जबकि हरदी कला ग्राम नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का गोद लिया हुआ ग्राम है बावजूद इसके आज तक विकास की गंगा हरदी कला ग्राम पंचायत तक नहीं पहुंच पाई है लाख शिकायत करने के बाद भी प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उनकी शिकायत पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि अगर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो उन्हें मजबूरन बड़े आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा।