प्रधानमंत्री आवास में मकान दिलाने के नाम पर महिला से धोखाधड़ी करने वाले खिलाफ मामला दर्ज
बिलासपुर-पूरे देश मे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाकर दिया जा रहा है।जिसका फायदा गरीब वर्ग हो सके इसके लिए सरकार ने शहरी क्षेत्रो के लिए नगर निगम को अपना माध्य्म बनाया है।लेकिन कुछ लोग ऐसे है जो अपने फायदे के लिए उस वर्ग को भी शोषित करने में नही चूकते,जो पहले से आर्थिक रुप से कमजोर है।ऐसा ही एक मामला बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में आया है जहाँ पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की गई।जिसकी लिखित शिकायत मिलने पर थाना सरकंडा ने धोखाधड़ी और जबरन वसूली का अपराध पंजीबद्ध किया।थाना सरकंडा से मिली जानकारी के अनुसार घर घर जाकर झाड़ू पोछा करने वाली कलियां साहू को मकान दिलाने के नाम एक युवक ने मोटी रकम वसूल ली और फिर उसे ना मकान दिलाया और नाही उसके पैसे को लौटाए।आपको बता दे कि अशोक नगर मुरुम खदान खमतराई निवासी कालिया साहू पति भरत साहू पोछा झाड़ू का काम राहुल ठाकुर हाउसिंग बोर्ड कालोनी में करती है।वही उस घर मे प्रार्थिया की शुभम श्रीवास से परिचय हुआ और राहुल ठाकुर ने बताया कि यह मेरा मितानहा भाई बताया।
और उस घर मे अक्सर शुभम श्रीवास का आना जाना लगा रहता और इसी बीच मकान दिलाने की बात हुई और उसने बताया कि मेरे बड़े पापा जगदीश श्रीवास नगर निगम में है उनसे बोल कर डीएलस कालेज के पास प्रधानमंत्री आवास में दो मकान दिला दूंगा।जिसके लिए आपको पैसे देने होंगे।उसकी बातों में आकर प्रार्थिया ने दो लाख 75 हजार रुपये का भुगतान कर दिया लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद मकान नही मिलने पर प्रार्थिया ने आरोपी शुभम श्रीवास के ऊपर दबाव बनाया तो उसने फर्जी नगर निगम की रसीद थमा दी।
और कुछ दिन मामला को शांत कर दिए लेकिन प्रार्थिया ने लगातार दबाव बनाया तो उसने अपने पिता के नाम का दो सेल्फ चेक स्टेट बैंक एसईसीएल के नाम पर दिया जिसमें एक चेक में एक लाख तीस हजार रुपये और दूसरे में 70 हजार रुपये लिखा हुआ था।लेकिन बैंक खाते में पैसे नही होने के कारण चेक बैंक वाले वापस कर दिए।जिसके बाद महिला प्रार्थिया कलियां साहू 27 अगस्त को सरकंडा थाना पहुँचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई और सरकंडा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए,इसे थाना सरकंडा के सहायक उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी को जांचअधिकारी बनाया गया।जहाँ पर आरोपी युवक शुभम श्रीवास पिता दिलीप श्रीवास निवासी हर्ष किंगडम के पास अशोक नगर सरकण्डा ने महिला को मकान दिलाने के नाम पर पे फोन के माध्य्म से रकम लेना और फर्जी निगम की रशीद दी।जिसमे थाना सरकंडा ने आरोपी द्वारा महिला के साथ ठगी किया जाना पाया गया जिस पर थाना सरकंडा ने आरोपी शुभम श्रीवास पर भादवि की धारा 420 और 384 के तहत मामला कायम कर लिया है।
वही पूरे मामले में जिस प्रकार निगम की सील लगी हुई रसीद दिखा कर पूरे फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है उसमें निगम के अधिकारी और कर्मचारी भी संदेह के घेरे में है पुलिस जांच में इसका भी खुलासा हो सकता है।और नगर निगम को भी अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए इस फर्जीवाड़े में संलिप्त लोगो के खिलाफ एक्शन लेना चईये।