नगर विधायक को पार्टी से निष्कासन का प्रस्ताव शहर कांग्रेस कमेटी ने दिया

बिलासपुर-कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को काँग्रेस भवन में बैठक बुलाई गई,जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी शामिल हुए।उक्त बैठक में सभी पदाधिकारियो ने माना कि यदि कोई बात थी तो सबसे पहले पार्टी के अंदर बात रखी जानी थी,पार्टी मिल कर एफआईआर का विरोध करती पर सार्वजनिक तौर पर मीडिया में बयान जारी करना पार्टी विरोधी गतिविधियों व अनुशासन हीनता को दर्शाता हैं।

इस बैठक में शहर कांग्रेस कमेटी की 21 सदस्यीय कार्यकारिणी ने प्रस्ताव पारित किया कि इस मामले में विधायक शैलेश पांडे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए । उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाना चाहिए। इस तरह की सिफ़ारिश के साथ प्रस्ताव पारित किया गया है।गौरतलब है कि टीएस सिंहदेव के समर्थक और कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंकज सिंह के ऊपर सिम्स के चिकित्सा कर्मी से हाथापाई करने की एफआईआर कोतवाली थाने में दर्ज हुई है जिसके विरोध स्वरूप गिरफ्तारी देने पंकज थाने पहुँचे थे,साथ पहुँचे विधायक ने मीडिया के सामने बयान दिया था कि हम टीएस बाबा के आदमी हैं इसलिए हमें ऊपर के आदेश पर बारी बारी निशाना बना कर ठोका जा रहा है, पहले गरीबो को राशन बाटने पर मुझपे एफआईआर की गई थी और अब गरीब इलाज के लिए गए पंकज पर करवा दिया गया।

Related Articles

Back to top button