धारदार हथियार लेकर घूमने वाले दो लोगो को पुलिस ने किया गिरिफ्तार

बिलासपुर–आगमी होली त्यौहार और अपने थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु बदमाशों के विरूद्ध सरकंडा पुलिस ने अभियान चलाते हुए इनसे जुड़े लोगो के ऊपर लगातार कार्रवाई कर इनको सलाखों के पीछे डाला जा रहा है।इसी क्रम में मंगलवार को भी सरकंडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट के मामले में दो लोगो को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।वही इनके पास से हथियार बरामद कर जप्त किया गया।सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21.02.2023 को गस्त पेट्रोलिंग दौरान सूचना मिली कि सूरज यादव नामक व्यक्ति सांई मंदिर के पास चांटीडीह में लोहे का बड़ा कटार लेकर घूम रहा है।

उक्त सूचना से सांई मंदिर के पास चांटीडीह में आरोपी सूरज यादव पिता मुकेश यादव उम्र 22 वर्ष निवासी काली घाट ईरानी चौक चांटीडीह, को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 01 नग धारदार लोहे का कटार जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्रवाई की गई है।

इस कार्रवाई के बाद सरकंडा पुलिस ने दूसरी कार्रवाई करते हुए सूचना मिली की अपोलो अस्पताल के सामने आम जगह में भुजालीनुमा हथियार को लहराते हुये आने-जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है।इस सूचना पर पुलिस टीम अपोलो अस्पताल के सामने आरोपी विजय पाण्डेय को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

जिसके कब्जे से 01 नग भुजालीनुमा हथियार जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्रवाई की गई है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, प्र. आर. विकास सेंगर, आरक्षक शिव जोगी,सोनू पाल का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button