स्काई अस्पताल के डायरेक्टर का अपहरण करने वाले सभी आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
बिलासपुर- स्काई हॉस्पिटल संचालक के अपहरण के मामले में बिलासपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने 2 डॉक्टर सहित पांच आरोपियों को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है। पैसों के लेनदेन के विवाद में स्काई हॉस्पिटल के संचालक प्रदीप अग्रवाल का अपहरण हुआ था। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर शैलेन्द्र मसीह, मोहम्मद आरिफ, टेक्नीशियन फिरोज खान और ड्राइवर रिजवान उसका एक अन्य साथी आरिफ को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लेन-देन के चेक व कुछ दस्तावेज भी बरामद किया गया है। पुलिस जल्द मामले का खुलासा करेगी।
बता दें, बिलासपुर के बसंत विहार चौक के पास स्थित स्काई हॉस्पिटल के संचालक प्रदीप अग्रवाल बीते 19 सितम्बर को अपहरण कर लिया गया था। पुलिस के दबाव में आरोपी उन्हें 20 सितम्बर को दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़कर भाग गए। जिसके बाद से पुलिस इस मामले से जुड़े आरोपियों की तलाश में लगी रही। इस बीच पुलिस को पता लगा, कि जिस दिन डॉक्टर घर से गायब हुए थे। उसी दिन यूपी से लिए गए दो मोबाइल नंबर जो कि छत्तीसगढ़ में एक्टिवेट हुए थे, इसी नम्बर का डिटेल खंगाल पुलिस की टीम आरोपी ड्राइवर रिजवान तक पहुंची, उससे पूछताछ के बाद पुलिस डॉक्टर मसीह और डॉक्टर आरिफ के ठिकानों तक पहुंच गई, फिर टेक्नीशियन फिरोज खान भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया पुलिस सभी आरोपियों को बिलासपुर ला रही है।और उनसे पूछताछ करेगी।