किसान सेवा सहकारी समिति मर्यादित के प्रबंधक की मनमानी और फर्जी तरीके से किसानों के नाम ऋण लिए जाने की शिकायत को लेकर धरना, सहायक पंजीयक के खिलाफ भ्रष्टाचारियो को पनाह देने का आरोप
जांजगीर चांपा जिला के डभरा ब्लाक के धुरकोट गांव के किसान सेवा सहकारी समिति मर्यादित के प्रबंधक की मनमानी और फर्जी तरीके से किसानों के नाम ऋण लिए जाने की शिकायत को लेकर धरना प्रदर्शन में बैठ गए और सहायक पंजीयक के खिलाफ भ्रष्टाचारियो को पनाह देने का आरोप लगाया है…
कृषक चेतना मंच और डभरा क्षेत्र के किसानों ने जिला मुख्यालय के कचहरी चौक में धरना प्रदर्शन करते हुए किसानो के नाम पर प्रबंधक द्वारा करोडो रुपए का ऋण लिए जाने और किसानों को ऋण की जानकारी तक नही होने का आरोप लगाया है,,,
इस मामले में किसानें ने दोषी अधिकारियो के खिलाफ एफआई आर दर्ज करने की मांग की,,,,किसानो की समस्या को सुनने धरना स्थल पर सहायक पंजीयक भी पहुंचे।।
जहां किसानो ने सहायक पंजीयक को मामले में कारवाई नही होने के कारण जम कर नाराजगी जताई,,,वही सहायक पंजीयक ने किसानों की शिकायत को सही होना बताया और धुरकोट के प्रबंधक के खिलाफ कारवाई करने का भरोसा दिलाया।।