छत्तीसगढ़ में बढ़ रही कोरोना से मौतों की संख्या,9 मरीजों की हुए मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामलों के साथ मौतों की संख्या भी बढ़ रही है।बुधवार फिर 9 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान हुई मौत।सबसे ज्यादा रायपुर से 4 लोगों की हुई मौत, जिसमे 3 पुरुष और 1 महिला की गई जान।बुधवार को 1 हजार 421 नए मरीज भी डिटेक्ट हुए।जिसमे सबसे ज्यादा 188 राजधानी रायपुर से मामले सामने आए।