जिले का आरटीओ कार्यालय बना कोरोना बांटने का अड्डा.. नियमों को ताक में रख विभाग द्वारा की जा रही घोर लापरवाही..
बिलासपुर शहर में कोरोना का तांडव देखने को मिल रहा है.. पूरे प्रदेश के साथ बिलासपुर में भी तेजी के साथ कोरोना का संक्रमण फैल रहा है.. अब ट्रैवल हिस्ट्री प्रभावी नहीं है.. उसकी बजाय कम्युनिटी स्प्रेड से ही कोरोना फैलता दिख रहा है, जो कि.. सबसे खतरनाक पड़ाव माना जा रहा है.. हर दिन पिछले के मुकाबले सिर्फ बढ़ते ही जा रहे हैं शहर की जनता की लापरवाही और जिला प्रशासन की नाकामी के बाद शहर पूरी तरह कोरोना के चपेट में आ चुका है.. बिलासपुर शहर के हर कोने से कोरोना पॉजिटिव बड़ी संख्या में निकल कर सामने आ रहे हैं.. शहर समेत जिले के हर मोहल्ले से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है.. लेकिन जिला प्रशासन व विभाग से जुड़े हैं अधिकारियों की लापरवाही जग जाहिर हो रही है जिले के लगरा क्षेत्र में स्थित आरटीओ कार्यालय में रोजाना हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है.. लेकिन लापरवाही के नशे में चूर आरटीओ अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा ना ही तो आने जाने वाले लोगों के लिए उचित व्यवस्था की गई है और ना ही नियमों का पालन कराया जा रहा है.. सीधे तौर पर कहे तो आरटीओ कार्यालय में रोजाना कोरोना बीमारी बांटा जा रहा है.. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह लोग लाइसेंस के कार्य हेतु लाइन लगाए हुए हैं.. न तो नियमों का पालन किया जा रहा है और ना ही तो किसी को महामारी का डर है..