
सागौन दरवाजे से भरी टाटा सूमो वाहन को अवैध रूप से तस्करी करने वाले युवक को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार
बिलासपुर-सागौन लकड़ी से बना दरवाजा का अवैध रूप तस्करी करने वाला युवक को पुलिस ने ग्रिफ्तार करने में सफलता पाई।
आरोपी युवक और सागौन के दरवाजे और वाहन को जप्त कर हिरासत में ले लिया गया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तखतपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सागौन लकड़ी से बना समान परिवहन कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस ग्राम बीजा के पास वाहन टाटा सूमो cg 04 h 1592 को घेराबंदी कर पकड़ा गया है।जहाँ पर संतन उर्फ गोलू खांडे पिता खांडे उम्र 35 साल निवासी सोनबंधा को ग्रिफ्तार कर उसके पास से
1.- 04 नग सागौन लकड़ी से बनी दरवाजा का फ्रेम।
2.- 03 नग सागौन लकड़ी से बनी डबल डोर दरवाजा।
3.- 01 नग सागौन लकड़ी से बनी सिंगल डोर दरवाजा।
4. – चार पहिया वाहन टाटा सूमो cg 04 h 1592
जिसमे सागौन लकड़ी से बनी दरवाजा व फ्रेम को वाहन टाटा सूमो सहित धारा 102 crpc के तहत जप्त कर, वन विभाग को उचित कार्यवाही हेतु सौपी गयी है।