
भगवा के सम्मान में विश्व हिंदू परिषद की सभा हुई आयोजित,हजारों की संख्या में पहुंचे समाज के लोग, सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
बिलासपुर-कवर्धा में हुए में हिंसक झड़प के बाद वहाँ के हिन्दुओ के ऊपर प्रशासन के तरफ से हुई एक तरफा कार्रवाई के विरोध में अब पूरे प्रदेश में हिंदू संगठनों द्वारा भगवा के सम्मान में विश्व हिंदू परिषद ने सभा बुलाकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने का कार्य किया गया।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में स्थित छत्तीसगढ़ स्कूल के मैदान में आज मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं और हिन्दू समाज के लोगो की सभा हुई जिसमें हजारों की संख्या में हिंदू धर्म के लोग एकत्रित हुए, सभा के दौरान कवर्धा में हुई हिंसक झड़प का विरोध किया गया और सनातन धर्मियों को एकत्रित होने का संदेश भी दिया गया।
देश में लगातार हो रहे हिंसक झड़प को लेकर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए गए। विश्व हिंदू परिषद की सभा में पहुंचे बिलासपुर सांसद अरुण साव ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह के माहौल बन रहे हैं वह छत्तीसगढ़ के धार्मिक सौहार्द को खतरे में डालने वाला है।शांति का टापू कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ और कबीर के नाम पर बने कवर्धा जिला में पिछले दिनों जिस तरह दो समुदाय के बीच टकराव हुआ वह निंदनीय है।
लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर किसी भी प्रकार का एक्शन न लेना भी कम गैर जिम्मेदाराना नहीं है।सभा में पहुंचे सभी संगठन के लोगों ने हिंदुत्व को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
इसके अलावा सभी ने कसमें खाई की अगर देश को आगे बढ़ाना है तो बहुसंख्यक समाज को साथ लेकर चलना होगा। विश्व हिंदू परिषद की सभा में छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह और बिलासपुर सांसद अरुण साव मौजूद रहे।
सभा की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने भी पहले से ही कमर कसी हुई थी।बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक अपनी टीम के साथ छत्तीसगढ़ स्कूल और आस पास का स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण किया और दिशा निर्देश दिए।जिसके बाद शहर के अलग-अलग इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस ने छत्तीसगढ़ स्कूल के आसपास बैरिकेडिंग भी लगा रखी थी।
विश्व हिंदू परिषद ने पहले ही कह दिया था कि अगर प्रशासन का कोई भी व्यक्ति ज्ञापन लेने नहीं आएगा तो प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा लेकिन इसी बीच मौके पर पहुंचे बिलासपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने अपनी सभा वहीं पर समाप्त कर दी।