कांग्रेस विधायक शैलेश पांडेय ने सीएम को क्यो लिखा पत्र,जानिए क्या है मामला
बिलासपुर-छत्तीसगढ़ में जब से भूपेश बघेल की सरकार आई है तब से बिलासपुर के कांग्रेसी विधायक शैलेष पांडेय का विवाद थम नहीं रहा है । शुरुआती दिनों से ही विधायक शैलेष पांडेय पार्टी के अंदर उपेक्षा के शिकार हो रहे हैं।
और कई मौकों पर उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ भी किया गया है । अब राज्योत्सव से बतौर मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक के नाम गायब होने के ताजातरीन मामले ने एक बार फिर से पार्टी के अंदर की गुटबाजी को उभार दिया है ।
नगर विधायक ने इसे उनके सम्मान का विषय माना है और राज्य सरकार के नाम लिखे एक पत्र के माध्यम से अपना विरोध और वेदना व्यक्त की है। बिलासपुर विधायक ने राज्य सरकार के नाम पत्र लिखकर स्थानीय प्रशासन पर सीधा हमला किया है । पांडेय ने पत्र के माध्यम से कलेक्टर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की माँग की है । देखिए क्या लिखा है पत्र में ।