अंत्यावसायी जिला कामगार के आवेदकों के लिए होगी चयन समिति की बैठक.. 136 हितग्राहियों के आवेदन में 106 को किया जाएगा चयनित..

बिलासपुर जिला अंत्यावसायी के माध्यम से राष्ट्रीय निगम के विभिन्न वर्ग की योजनाओं हेतु ऋण देने के लिए आवेदकों के चयन समिति द्वारा कल बैठक का आयोजन किया जाएगा.. जिले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम, अनुसूचित जनजाति वित्त विकास निगम, राष्ट्रीय कामगार विकास निगम के साथ अल्प जाति वित्त विकास निगम और पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम जैसे 5 वर्गों की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 106 हितग्राहियों को ऋण देने का लक्ष्य जिला अंत्यावसायी को मिला हुआ था.. जिस पर बिलासपुर जिले से अंत्यावसायी विभाग को कुल 136 आवेदन प्राप्त हुए है.. और उन्हीं आवेदनों में से 106 पात्र हितग्राहियों को ऋण प्रदाय के लिए जिले के छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गठित कलेक्टर, आरटीओ अधिकारी आदिम जाती कल्याण विभाग समेत अंत्यावसायी विभाग के कार्यपालन अधिकारी समेत जिले के विधायक और सांसद की चयन समिति की बैठक कल मंथन सभा भवन में आयोजित की जाने वाली है.. जिला अंत्यावसाई विभाग के कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मी कश्यप ने बताया कि.. हितग्राहियों का चयन करने के बाद उनके निवास और काम के जगह पर निरीक्षण किया जाएगा और कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद विद्रोहियों को ऋण दिया जाएगा..

Related Articles

Back to top button