विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव नगरी में सफलतापूर्वक संपन्न,छत्तीसगढ़ लोक साहित्य, कला एवं युवा महोत्सव में प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक, बौद्धिक एवं खेल प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होकर अपने कला एवं खेल कौशल का किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
नगरी- धमतरी / छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 1 नवम्बर राज्योत्सव 2021 के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा छत्तीसगढ़ लोक साहित्य , कला एवं युवा महोत्सव का आयोजन विकासखंड एवं जिला स्तर पर आयोजित करने की घोषणा के अनुरूप आदिवासी विकास खण्ड नगरी में ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव दिनाँक 13 दिसम्बर 2021 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद पंचायत नगरी की अध्यक्ष श्रीमती दिनेश्वरी नेताम थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत नगरी की अध्यक्ष श्रीमती आराधना शुक्ला के द्वारा की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी, जनपद पंचायत नगरी के उपाध्यक्ष हुमित लिमजा, नगर पंचायत नगरी के उपाध्यक्ष अजय नाहटा, सुलोचना साहू, जनपद सदस्य, श्यामन्त बिसेन जनपद सदस्य, भुनेश्वरी धृतलहरे जनपद सदस्य, महेन्द्र नेताम सरपंच संघ अध्यक्ष, कार्यक्रम में अनुभाग स्तरीय आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चंद्रकांत कौशिक, तहसीलदार नीलकण्ड जनबन्धु , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी एल.के.पटेल, सहायक नोडल अधिकारी एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी प्रतिभागियों, अतिथियों एवं उपस्थितजनों द्वारा राष्ट्रगान किया गया।
तत्पश्चात् मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत नगरी की अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने प्रतिभागियों को अपने बेहतर खेल एवं कला का प्रदर्शन करने को प्रेरित किया। उद्घाटन अवसर पर कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी एव बी.ई.ओ. नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने युवा महोत्सव के आयोजन के उद्देश्यों तथा महत्व को बताते हुए युवा खिलाड़ियों एवं कलाकारों को उनके अंदर छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करने के सार्थक उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी एल.एन.पटेल ने खिलाड़ियों एवं कलाकारों को अपने संस्कृति एवं परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के लिए आगे आकर कार्य करने को कहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नगर पंचायत नगरी की अध्यक्ष श्रीमती आराधना नागेन्द्र शुक्ला ने खिलाड़ियों एवं कलाकारों को शासन द्वारा दिये गये युवा महोत्सव रूपी सशक्त मंच के माध्यम से अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ाने को कहा। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) चंद्रकांत कौशिक ने खिलाड़ियों एवं कलाकारों को बधाई देते हुए जिला एवं राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर नगरी विकासखंड का नाम राज्य स्तर पर रोशन करने को कहा। विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव में विभिन्न कला एवं बौद्धिक प्रतियोगिताओं- सुवा नृत्य, राऊत नाचा, पंथी नृत्य, लोक नृत्य, लोक गीत, क्लासिकल नृत्य, नाटक, शास्त्रीय गायन (हिंदी), बांसुरी वादन, तबला वादन, हारमोनियम वादन, भरत नाट्यम, करमा नृत्य, बस्तरिया नृत्य, तात्कालिक भाषण, क्विज प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पारंपरिक वेशभूषा, एकांकी नाटक, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, पारंपरिक खेल-भौंरा, फुगड़ी, गेंड़ी दौड़, खो-खो खेल प्रतियोगिता, कबड्डी, फुड फेस्टिवल सहित विभिन्न विधाओं में आदिवासी विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्रों सहित विभिन्न स्कूल, काॅलेज, ग्रामों से युवा खिलाड़ियों एवं कलाकारों ने अपने कला एवं खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा एवं उत्साहवर्द्धन किया। बी.ई.ओ. नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव में सभी विधाओं में चयनित प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी एवं कलाकार निर्णायक मंडल द्वारा जारी चयन सूची अनुसार दिनाँक 15 एवं 16 दिसम्बर को धमतरी में आयोजित किये जा रहे जिला स्तरीय युवा महोत्सव में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में नगरी विकासखंड के विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य, व्याख्यातागण, शिक्षकगण, संकुल शैक्षिक समन्वयक, निर्णायक मंडल के सदस्य, व्यायाम शिक्षक, खेल संगठन, कला समिति के सदस्य, सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने अपना सक्रिय योगदान दिया। मंच संचालन श्रीमती निशा साहू व्याख्याता के द्वारा किया गया ।