खनिज विभाग ने वर्ष 2021 में पेनल्टी के तौर पर जुटाएं 82 लाख रुपए का राजस्व,339 मामलों में लगाया पेनाल्टी
बिलासपुर-नए साल की शुरुआत के साथ ही बिलासपुर का खनिज विभाग पेनाल्टी राशि एकत्रित करने में जुट गया है।खनिज संपदा के उत्खनन भंडारण और परिवहन के मामलों में विभाग द्वारा 82 लाख रुपए से अधिक का राजस्व एकत्रित किया गया है।वर्ष 2021 अप्रैल से लेकर दिसंबर तक अवैध परिवहन भंडारण और उत्खनन के 339 मामले विभाग ने दर्ज किए थे।
जिस पर उन्हें 82 लाख 75 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।बिलासपुर खनिज विभाग के उपसंचालक डॉ. दिनेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष पिछले वर्ष से राजस्व के मामले में विभाग काफी आगे चल रहा है।और टारगेट के हिसाब से विभाग द्वारा अब तक 25 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व एकत्रित किया जा चुका है।
इसके अलावा अलग-अलग खनिजों में अवैध तरीके से उत्खनन परिवहन और भंडारण करने वाले लोगों पर कार्रवाई के माध्यम से विभाग ने बंपर कार्रवाई कर 82 लाख रुपए से अधिक की राशि एकत्रित की है और कई मामलों के निवारण का कार्य जारी है.. विभागीय अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष पिछले वर्ष से अधिक का राजस्व टारगेट मिला हुआ है जिसके लक्ष्य को पूरा करते हुए विभाग काफी आगे चल रहा है।