मंडागांव नदी पर बनेगा उच्चस्तरीय पुल,विधायक नाग ने किया भूमिपूजन पुल निर्माण से 7 से 10 हजार हजार की आबादी को मिलेगा सीधा लाभ विधायक बोले कांग्रेस गांव, गरीब, मजदूर किसानों की पार्टी
पखांजुर:-कर्रेगांव-मंडागांव और भैसासुर मार्ग के मंडागांव नदी में करीब साढ़े 8 करोड़ 61 लाख 41 हजार रूपए की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होगा। पुल निर्माण के बाद इस क्षेत्र के 10 से अधिक गांव के ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा। पिछले 30 वर्षों से ग्रामीण इसकी मांग कर रहे थे, जिसकी स्वीकृति के बाद ग्रामीणों ने खुशी भी जाहिर की थी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी वर्चुअल माध्यम से पहले इस पुल का भूमिपूजन किया था।आज अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने दोनों दिशाओं में पहुंचकर पूजा अर्चना के पश्चात भूमिपूजन किया। पुल निर्माण की मंजूरी मिलने और कार्य शुरू होने से क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों ने विधायक नाग का जोशीला स्वागत किया। इस दौरान स्थानीय जनता वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर खुशियों से झूमते गाते भी नजर आए।
विधायक अनूप नाग ने 8 करोड़ 61 लाख 41 हजार रुपये की लागत से मंडागांव नदी में कर्रेगांव से भैसासुर के मध्य उच्चस्तरीय पुल निर्माण के लिए आधारशिला रखी। यह उच्चस्तरीय पुल की लंबाई 147 मीटर ( 7 स्पान, प्रत्येक 21 मीटर ) और चौड़ाई 8.40 मीटर एवं इसकी नींव पाईल फाउंडेशन की होगी ।
अंचल के 10 गांव के ग्रामीणों को मिलेगा सीधा लाभ
उच्चस्तरीय पुल निर्माण का भूमिपूजन करने पहुंचे विधायक अनूप नाग ने ग्रामीणों से कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में आपके सभी काम पूरे कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी गांव-गरीब, किसान, मजदूर व आम जनता की पार्टी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने चुनाव से पहले पार्टी द्वारा किए गए हर वायदों को पूर्ण किया है। इसलिए भरोसा रखे कि कांग्रेस की सरकार है, तो आपके व हमारे सभी काम पूरे होंगे। विधायक नाग ने कांग्रेस सरकार की तीन साल की उपलब्धियों व कल्याणकारी योजनाओं को जनता के सामने रखते हुए भाजपा पर भी कड़े प्रहार किए। उन्होंने भाजपा को व्यापारियों व पूंजीपतियों की पार्टी बताया और आरोप लगाया कि पंद्रह साल छत्तीसगढ़ में सरकार में रहने के बाद भी भाजपा की पिछली सरकार ने कर्रेगांव मंडागाव नदी में पुल निर्माण नहीं किया। अनूप नाग ने कहा कि अभी कांग्रेस की सरकार को मात्र तीन साल ही हुए हैं। धीरे-धीरे हम हर समस्याओं का निराकरण व मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे ।
पुल बनने से दूरियां होगी कम
पुल निर्माण नहीं होने से सड़क मार्ग से आवाजाही पूरी तरह प्रभावित हो रहती थी। नदी में पुल निर्माण नहीं होने से इस इलाके के दर्जनों गांव से अधिक गांवों के ग्रामीणों को एक दिशा से दूसरी ओर जाने के लिए ज्यादा दूरी तय कर एक ओर से दूसरी ओर जाना पड़ता था। नदी में पुल बनने से ये दूरी कम हो जाएगी और लगभग 7 से 10 हजार हजार की आबादी को इसका सीधा लाभ मिलेगा ।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष बद्रीनाथ गावड़े, मुकेश ठक्कर, दुर्गेश ठाकुर, कुबेर चूरपाल, सरपंच जगदेव कड़ियाम, धरमसिंह बघेल, जेठीवर्मा मरकाम, सरस्वती दुग्गा, शोभीराम कड़ियाम, रामजीराम कडियाम, रामदेव कड़ियाम, देवराज नाग, जागेश्वर हिड़ामी, रुक्मणि बघेल, शारदा तांडिया, शत्रुधन ध्रुव, सतरूफा नाग, चोखीलाल दीवान, रविंद्र नायक, सुंदर सिंह कडियाम, तीजू राम बघेल, प्रभुलाल दर्रो, कुंवर सिंह, धरम कल्लो, आत्माराम बेसरा, शेख शरीफ कुरेशी, दिलीप सरकार, रफीक खान, मुनीर खान, संतोष मंडल, प्रकाश टेकाम, चंद्रज्योत्त रामटेके, परमानंद, कुलदीप लाबत्रे, विरजू आंचला, रंजन कोर्राम, राकेश गुप्ता, आमारन, कुलदीप समेत क्षेत्र महिलाएं, बच्चे समेत गणमान्य नागरिक गण मौजूद रहे ।